Menu
blogid : 5676 postid : 143

अविकसित प्रदेश की विकसित मुख्यमंत्री

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

दैनिक जागरण के अंक मे छपे मुख्यमंत्रियों की संपति के ब्योरे में जो तथ्य दिए गए हैं उससे पढ़ कर तो कोई भी हिल सकता है इस ब्योरे मे उत्तर प्रदेश की मुख्य मंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ८७ करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले पायदान मे खड़ी हैं। कितने अफसोस की बात है गरीबों और दलितों के नाम पर सत्ता में आई बसपा की सुप्रीमो मायावती तो अमीर हो गईं लेकिन उनकी गरीब और दलित जनता गरीब की गरीब ही बनी हुई है. उत्तर प्रदेश भारत के अन्य प्रदेशों की अपेक्षा विकास की दृष्टि से अति पिछड़ा प्रदेश है। ऐसी परिस्थिति में मायावती ही नहीं बल्कि किसी भी सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह विकास का एजेंडा बनाकर प्रदेश के सभी संसाधनों का इस्तेमाल उ.प्र. को पिछड़ेपन से बाहर निकलने के लिए करे, परन्तु पिछले कई वर्षों से ऐसा नहीं हुआ है. बसपा सरकार ने न तो दलितों और न ही प्रदेश के विकास का कोई एजेंडा बनाया.बल्कि सत्तासीन होने पर मायावती मूर्तियों और समार्कों के प्रतीकों की राजनीति ही करती रहीं मायावती ने बजट का बड़ा हिस्सा लखनऊ और गाजिआबाद में मूर्तियाँ लगवाने, समारक बनवाने पर खर्च किया है . वैसे भी जनता के पैसे का आपराधिक दुरूपयोग मायावती से बेहतर और कौन कर सकता है ।

हरमंगल सिंह
फ़ैज़ाबाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh