Menu
blogid : 5676 postid : 94

नहीं रुकेगी अन्ना की आँधी

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

अब तो सब कुछ साफ है.आरोप ही अन्ना पर लगाने थे तॊ बहुत पहले लगाकर जनता के सामने सच्चाई रख देते.अब तो लोग यही मान रहे है कि खिसियाई बिल्ली खम्भा नोचे.अब जितना ज्यादा अन्ना पर हमला होगा,उतना ही अन्न मज्बूत होकर उभरॆगे.यह सरकार भ्रष्टाचार मॆ लिप्त है.जनता मन्त्रियॊ,नॆताऒ,अधिकारियॊ और सरकारी महकमॊ मॆ व्याप्त भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है.एक अन्ना को कुचलने का प्रयास किया गया तो हजारॊ अन्ना उठ खड़े हॊगे.अब भ्रष्टाचार के विरुद्ध छिड़ी लड़ाई रुकने वाली नही है.अन्ना और उनकी टीम के खिलाफ आरोप लगाने वालॊ को अपने मन्त्रियॊ का खुला चिठ्ठा भी जनता के सामने रखना चाहिये कि किसने कब कब और कहा कहा कितना भ्रष्टाचार किया और कितने लोगॊ पर क्या कार्यवाही हुई और कितने लोगॊ को जेल भेजा गया?आज हमारा देश जैसी परिस्थितियों से गुजर रहा है क्या एक लोकतान्त्रिक देश को ऐसी परिस्थितियों का सामना होना चाहिए? क्या किसी लोकतान्त्रिक देश में एक छोटे से कानूनी सुधार के लिए आन्दोलन,अनसन करने की जरुरत होनी चाहिए? क्या एक लोकतान्त्रिक देश में शांति पूर्ण आन्दोलन करने के लिए उसे शर्तो में बंधना चाहिए? आज हमारी सरकार गद्दाफी की नीतियों पर चल रही है और सरकार का यही रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं की हमारे देश में भी सीरिया जैसे हालत पैदा हो जाये !इस सरकार को समझाना चाहिए की इस देश को सीरिया न समझे ! यह “मेरा भारत” है हम सब भारतीयों का अपना देश है सरकार को पता होगा इस देश में श्री गाँधी जी जैसे हमारे श्री अन्ना हजारे है तो देश में श्री सुभाष चन्द्र बोस जैसे नोजवानो की भी कमी नहीं है अगर वो गाँधीवादी सिधांतो से न समझी तो शायद आने वाले कुछ समय बाद सुभाष चन्द्र बोस से सामना हो !

हरमंगल सिंह
फ़ैज़ाबाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh