Menu
blogid : 5676 postid : 83

माँ से बड़ा कौन

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

एक चिड़िया घोसले मे अपने बच्चो के साथ आनंदानुभूति के साथ रहती थी, समय समय पर बच्चो को भोजन करती और उनकी परवरिश करती बच्चे खुश थे, दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए संसार रूपी रहश्य को जानने की कोशिश कर रहे थे । बरसात के दिन थे एक दिन आकाश मे बड़े ज़ोर की गर्जना हुई, बच्चे डर के मारे कांपने लगे माँ ने बच्चो को प्यार से दुलराया और समझाया की डरने की बात नहीं है बरसात मे आकाश इसी तरह गरजता है। फिर भी बच्चो ने डरते हुए माँ से पुंछा माँ , क्या आकाश बहुत बड़ा होता है ? इस आकाश से हमे बहुत डर लग रहा है। माँ ने अपने दोनों पंख फैला कर कहा आओ मेरे बच्चो इन फंखों मे छिप जाओ, इससे बड़ा आकाश नहीं है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh