Menu
blogid : 5676 postid : 69

स्वागत योग्य पहल

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

विदेशी बैकों मे जमा काले धन पर उच्चतम न्यायालय द्वारा अभूतपूर्व फैसला लेते हुए पूर्व न्यायाधीश की अध्यझता मे काले धन पर विशेष जांच दल का गठन किया है, जो स्वागत योग्य है , यह संभवत: पहली बार हुआ है जब उच्चतम न्यायालय ने जांच का काम सीधे तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी मे लिया है । अदालत ने अपनी टिप्पणी मे कहा है की इतने बड़े पैमाने मे काले धन का विदेशो मे जाना यह दर्शाता है की सविधान के परिप्रेझ्य मे शासन को सही तरीके से चलाने की राज्य की झमता झींण हो चुकी है । चूंकि काला धन एक गंभीर समस्या है इसका नकारात्मक प्रभाव केवल अर्थव्यवस्था पर ही नहीं पड़ता बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरझा पर भी पड़ता है अतः इस विषय मे उच्चतम न्यायालय ने एक ठोस और कारगर पहल की है, जिससे उम्मीद जगती है की काले धन पर अंकुश लगेगा । लेकिन प्रश्न ये भी है की क्या विशेष जांच दल के गठन से काला धन वापस लाने की प्रक्रिया मे तेजी आएगी ? साथ ही देश के अंदर का काला धन भी एक समस्या है इसे भी बाहर लाने के लिए उतने ही लगन की जरूरत है। हर दिन जमीन ,मकान आदि की खरीद फरोख्त मे काले धन का जम कर उपयोग होता है आधे से ज्यादा कीमत नगद दे दी जाती है जिससे राज्यों को कर एवं स्टम्पडियूटी मे नुकसान उठाना पड़ता है । एसे ही शेयर बाजार भी काले धन को सफ़ेद करने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। अतः इस जांच दल को देश के अंदर के काले धन को भी बाहर लाना चाहिए ।

हरमंगल सिंह
फैजाबाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh