Menu
blogid : 5676 postid : 66

किशनों से हमदर्दी या यूपी का चुनाव

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

चलो कम से कम राहुल गांधी को उत्तरप्रदेश के अपने जमीनी दौरे के दौरान ये अनुभव तो हुआ कि उत्तरप्रदेश कि बसपा सरकार को द्लाल चला रहे हैं। उन्होने बकायदा अपने इस महान ज्ञान को सार्वजनिक भी किया मीडिया के द्वारा। सूप तो सूप छलनी जिसमे बहत्तर छेद हैं को बोलने से पहले अपने गिरेबान मे झांक कर देखना चाहिए, राहुल उसी जमात से हैं जिस जमात मे नित नए भ्रष्टाचार के मामले एसे हो रहें है जैसे सावन मे बरसात कि झड़ी लग जाती है। समझ मे नहीं आता कि कि आजकल नेता लोग एक दूसरे को गाली गलौज, अभद्र टिप्पनियों से क्यूँ विभूषित करते रहते हैं ? शायद दिशाहीन या गौरवमायी नेत्रत्व का अभाव है जहा तक केंद्र कि कांग्रेस और यूपी कि बसपा सरकार कि समानता कि बात है, तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबे हैं। जन मानस अच्छी तरह जानती समझती है। वैसे राहुल का पैदल मार्च, किसानों से हमदर्दी जाताना, महज एक दिखावा है जो सत्यता से बहुत दूर लगता है। पहले राहुल को बढ़ी हुई कीमतों ,महगाई आदि मे अंकुश लगाने कि पहल करनी चाहिए, किन्तु ये हो नहीं सकता क्योंकि कांग्रेस कि व्यक्तिगत आय मे कमी आ जाएगी, इसलिए गाँवों कि खाक छानकर सहनभूति बटोरने मे क्या हर्ज है, पूरे देश मे हजारो लाखो किसान खुदखुसी कर रहे हैं,मर रहें हैं उनकी जमीने हथिया ली जाती हैं, राहुल को उनसे तो कोई लेना देना नहीं है। फिर यंहा के किसानों मे क्या खास बात नजर आगयी है ? शायद चुनाव नजदीक हैं ।

हरमंगल सिंह
फैजाबाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh