Menu
blogid : 5676 postid : 26

शर्तों की सार्थकता

Harmangal Singh
Harmangal Singh
  • 58 Posts
  • 40 Comments

अन्ना हज़ारे  बाबा रामदेव को अपने अभियान मे शामिल  करने के लिए जो शर्ते रख रहे हैं, मेरे विचार से अनुचित है, क्योकि समाजसेवा के कार्यों के लिए स्वार्थपरक भावनाओ का कोई महत्व नहीं है, इससे तो यही आभास होता है की अन्ना हज़ारे अपने को सबसे बड़ा समाजसेवी मान रहे हैं, जबकि समाजसेवा के कार्य मिल जुल के करने से और अच्छे परिणाम मिल सकते हैं । यद्दपी अन्ना हज़ारे ने अभी तक अपनी शर्ते नहीं रखी हैं,  बाबा रामदेव और अन्ना हज़ारे एक ही मिशन पर काला धन वापस लाने, लोकपाल बिल लाने जैसे ज्वलंत मुद्दो पर काम कर रहे हैं । फिर अन्न हज़ारे द्वारा बीच मे शर्तों का रखना किसी भी दष्टिकोण से उचित नहीं लग रहा है ।  लाल कृष्ण आडवाणी के द्वारा सान 2009 मे काले धन का मुद्दा उठाया गया था तो कहा गया की नौटंकी कर रहे हैं, भाजपा ने पूरे देश भर मे आंदोलन किया था उसमे राजग भी शामिल थी, लेकिन कोई करवाही क्यूँ नहीं हुई? मनीलांड्रिग कानून मे 2005 मे संसोधन हुआ, उसमे कितने लोगो के खिलाफ आपराधिक करवाही हुई और कितने लोगो के विदेशी बैंको के खातो को बताया गया ? जिन मुद्दो पर अभी तक कोई सार्थक पाहल नहीं हुई, उन मुद्दो पर मिल जुल कर प्रयास करने से अगर बात बन जाती है तो क्या हर्ज है ? देश की भलाई और विकास के लिए इन मुद्दो पर  काम अवश्य होना चाहिए, इस समय देश की निगाहें सरकार पर टिकी हैं किन्तु सरकार इन विषयों पर गंभीर नहीं दिख रही है । अन्ना हज़ारे को चाहिए की बाबा रामदेव को बिना शर्त अपने अभियान मे शामिल करे और दोनों मिल कर इस लड़ाई को आगे बढ़ाते  हुए एक गौरव शाली इतिहास की रचना करें, शर्त सिर्फ एक ही होनी चाहिए और वो है  लोकपाल बिल, विदेशों  मे जमा काला धन इसके अतरिक्त यदि अन्ना  हज़ारे अभियान मे शामिल मे होने के लिए कोई शर्त रखते हैं तो शायद ही अभियान सफल हो, क्योंकि  यह बहुत बड़ा अभियान है लोकपाल बिल, काला धन वापस लाना इतना आसान नहीं है, अतः बड़े आंदोलन की आवश्यकता है न की शर्तो की।  मेरे विचार से अन्ना हज़ारे को कोई शर्त नहीं रखनी चाहिए और मिल जुल कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए, जिससे देश एक समृद्धिशाली राष्ट्र के रूप मे जाना जा सके ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh